देश दुनिया

देश में अब तक २१ लाख मरीज हुए है स्वस्थ

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

  • बीते २४ घंटे में रिकार्डतोड़ जांच

नई दिल्ली/दि.२०–  देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. यहां कुछ दिनों से हर रोज तकरीबन 60 से 65 हजार तक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन खोजी जा रही है. लेकिन अभी तक सिर्फ रूस ने की वैक्सीन बना पाने का दावा किया है. भारत में तीन कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्रवार्ता में बताया कि एक दिन में रेकॉर्ड जांचे की गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि भारत में हर दिन जांच बढ़ाई जा रही है. बीते 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा 9,18,470 जांचे की गई हैं. उन्होंने बताया कि पर मिलयन टेस्ट की स्पीड भी लगातार बढ़ाई जा रही है.
मौजूदा वक्त की बात करें तो पर मिलियन टेस्ट का आंकड़ा 23668 तक पहुंच गया है. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इस वायरस को रोकने के लिए और इसका प्रभाव कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाएं. मंत्रालय की ओर से बताया कि अब तक भारत में 21 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button