देश दुनिया

देश के 219 केन्द्रीय विद्यालयों के पास नहीं है स्थायी भवन

मप्र के 24 और महाराष्ट्र के 5 विद्यालय चल रहे है किराए के मकान में

नई दिल्ली/दि.९ – देश मं 291 केन्द्रीय विद्यालयों के पास स्थायी भवन नहीं है. बिना अपनी इमारत वाले ये केन्द्रीय विद्यालय फिलहाल किराए के अस्थायी भवनों में चल रहे है. बिना स्थायी भवनवाले केन्द्रीय विद्यालयों की सबसे अधिक संख्या उत्तरप्रदेश में है. उत्तरप्रदेश में 26 विद्यालय किराए के मकान में चल रहे है तो मध्यप्रदेश के 24 केन्द्रीय विद्यालयों के पास अब तक अपनी इमारत नहीं है. यह जानकारी केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल में दी. उन्होंने बताया कि देश के जिन 291 विद्यालय के पास भवन नहीं है. उन्हें भवन बनाने के लिए एक अरब 13 करोड रूपये की राशि जारी की जा चुकी है. उन्होने बताया कि इस समय उत्तरप्रदेश के 26,मध्यप्रदेश के 24, ओडिसा के 20, राजस्थान के 18, जम्मू कश्मीर के 18, बिहार के 17, झारखंड के 15, उत्तराखंड के 14 और पश्चिम बंगाल के 13 केन्द्रीय विद्यालयों के पास अपनी इमारत नही है. महाराष्ट्र के 5 केन्द्रीय विद्यालय भी अभी किराए के मकान में चल रहे है.

Related Articles

Back to top button