देशभर में एक माह दौरान 22.87 लाख वाहनों की विक्री

नई दिल्ली/दि.7 – देश में अप्रैल माह के दौरान वाहनों की विक्री में 2.95 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई और अप्रैल माह के दौरान देशभर में 22 लाख 87 हजार 952 वाहनों की विक्री हुई, इस आशय की जानकारी देते हुए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसो. (फाडा) द्वारा बताया गया है कि, चैत्र नवरात्र, अक्षय तृतीया व बंगाली नववर्ष के चलते अप्रैल माह में वाहनों की खरीदी का प्रमाण अधिक रहा.
बता दें कि, गत वर्ष अप्रैल 2024 में वाहनों की विक्री 22 लाख 22 हजार 463 यूनिट थी. जबकि जारी वर्ष के अप्रैल माह के दौरान 22 लाख 87 हजार 952 यूनिट की विक्री हुई है. जिसके तहत व्यवसायिक वाहनों के अलावा अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की विक्री में अप्रैल माह के दौरान वृद्धि दर्ज की गई. फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विघ्नेश्वर ने बताया कि, टैरिफ के रुक जाने की वजह से बाजार में सुधार हुआ है और निवेशकों की चिंता कम हो जाने के चलते वाहनों की खरीदी में वृद्धि हुई है.
* अप्रैल में वाहन विक्री के तुलनात्मक आंकडे
वाहन प्रकार 2024 2025 वृद्धि/कमी
दुपहिया 16,49,591 16,86,774 2.25%
तिपहिया 80,127 99,766 24.50%
यात्री वाहन 3,44,594 3,49,939 1.55%
कमर्शियल 91,516 90,558 – 1.05%
ट्रैक्टर 56,635 60,915 7.56%
कुल 22,22,436 22,87,952 2.95%