देश दुनिया

विश्व के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से भारत के 22

आयक्यूएअर की रिपोर्ट

नई दिल्ली /दि.१७ – विश्व के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से भारत के 22 शहरों का समावेश है. दिल्ली यह विश्व की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानीवाला शहर है. आयक्यूएअर इस स्वीस संगठन ने मंगलवार को इस बारे में रिपोर्ट में जानकारी दी. हालांकि दिल्ली की हवा में 2019 से 2020 की अवधि में 15 फीसदी तक सुधारणा हुई है. हवा के स्तर में सुधार होने के बावजूद भी दिल्ली यह दसवे नंबर का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. विश्व के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 22 शहर यह भारत के रहने से प्रदूषित शहरों की श्रेणी में भारत का स्थान बरकरार है. दिल्ली सहित गाझीयाबाद, बुलंद शहर, बिसराख, जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनउ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फरनगर के अलावा राजस्थान के भिवारी, फरीदाबाद, जिंद, हिसार, फतेहाबाद, बंदवारी, गुरूग्राम, यमुना नगर, रोहतक और धरूहेरा तथा बिहार के मुजफ्फरपुर यह 21 शहर प्रदूषित है. सर्वाधिक प्रदूषित शहरोें की सूची में चीन के जिनजियांग का समावेश है. इसके बाद भारत के 9 शहरों का समावेश होता है. इनमें गाझीयाबाद यह विश्व का दूसरे नंबर का सर्वाधिक प्रदूषित शहर है. देश में वायू प्रदूषण प्रमुखता से यातायात, भोजन के लिए जलाये जानेवाले बायोमास्क, बिजली निर्मिती, उद्योग, निर्माण कार्य और कचरा जलाने से हो रहा है.

Related Articles

Back to top button