देश दुनिया

कोविड पॉजिटिव होने के बाद 22 लोगों को जानबूझकर किया संक्रमित

पुलिस ने 40 साल के शख्स को किया गिरफ्तार

स्पेन/दि. 25 –  स्पेन (Spain) में एक शख्स को कोरोना वायरस फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. ये शख्स कोविड-19 के लक्षण होने के बावजूद अपने सहकर्मियों से मिला था. आरोपी ने सहकर्मियों से कहा ‘मैं तुम सभी को कोरोना वायरस (Coronavirus) देने जा रहा हूं.’ उसके खिलाफ कथित तौर पर जानबूझकर कुल 22 लोगों को संक्रमित करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि कंपनी में कोविड के मामले मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है, जहां 40 साल का आरोपी शख्स काम करता है.

ये कंपनी मालोरका के द्वीप पर स्थित है. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है, आरोपी ने कोविड-19 के लक्षण होने के बावजूद अपने सहकर्मियों के सुझावों को मानने से इनकार कर दिया था. सहयोगियों ने उससे घर जाकर सेल्फ आइसोलेट होने को कहा था (Man Charged For Infecting People). इन सुझावों को नहीं मानते हुए आरोपी अगले दिन दफ्तर गया, जिम गया और फिर पीसीआर टेस्ट के लिए गया था. दफ्तर आने पर बॉस ने भी आरोपी को घर जाने को कहा था लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी.

पुलिस के अनुसार, आरोपी शख्स दफ्तर में घूमता रहा, उसने अपना मास्क ठीक से नहीं लगा रखा था और लोगों के ऊपर खांस रहा था. उसने लोगों से कहा, ‘मैं तुम सभी को कोरोना वायरस से संक्रमित करने वाला हूं.’ आखिर में उसका पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया (Coronavirus in Spain). इसके बाद पांच अन्य लोग भी संक्रमित हो गए. पुलिस ने बताया कि इन सहकर्मियों के परिवार भी संक्रमित हो गए, जिनमें तीन नवजात बच्चे शामिल हैं. अकेले जिम में ही तीन लोग और उनके परिवार के सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि इन लोगों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है (Spanish Man Arrested For Infecting People). पुलिस ने आरोपी की पहचान अभी नहीं बताई है लेकिन उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है (Covid Spreader Man Arrested). स्पेन की यूरोपा प्रेस न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब इस मामले पर सुनवाई होगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई का फैसला होगा.

Related Articles

Back to top button