देश दुनिया

सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से 24 कोरोना मरीजों की मौत

कर्नाटक/दि. 3  – कर्नाटक (Karnataka) के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से 24 कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत हो गई है. जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार आधी रात को चमराजनगर (Chamarajanagar) के सरकारी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई (Oxygen Shortage) खत्म हो गई थी, जिसके चलते 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
दरअसल, ये ताजा घटनाक्रम चामराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से सामने आया है. चामराजनगर के इस सरकारी अस्पताल में कोरोना के कुल 144 मरीज एडमिट थे. बीते दिन यानी रविवार आधी रात को ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से मरीजों की मौत की घटना के खुलासे के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 37,733 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई. जबकि इस दौरान 217 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 16,011 हो गई है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,01,865 हो गई है जबकि एक्टिव मरीज यहां फिलहाल 4,21,436 हैं. राज्य में रविवार को 21,149 मरीजों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,64,398 हो गई है.
बेंगलुरु शहरी जिले में 21,199 नए मरीज मिले जबकि 64 मरीजों की यहां जान गई. शहर में संक्रमण के अब तक 7,97,292 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6601 मरीजों की यहां जान जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button