नई दिल्ली/दि.9 – संपूर्ण देश में बुखार व खांसी का प्रकोप जारी है. इस कारण दवाई की बिक्री में 25 प्रतिशत बढोतरी होने की बात समाने आई है. अखिल भारतीय औषधी विक्रेता संगठना ने यह जानकारी दी है.
तेज बुखार, सर्दी, खांसी का संक्रमण बढने से फरवरी में दवाई की बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत बढोतरी हुई है. पेरासिटामोल, अजिथ्रोमायसिन और खांसी की सिरप की बिक्री में भारी बढोतरी होने की जानकारी एमआयओसीडी के सचिव राजू सिंगल ने दी है. डॉक्टरों के मुताबिक देश और विदेश में वॉयरल फिवर में बढोतरी होती दिखाई दे रही है. इन्फ्लूएजा-ए के एच-3, एन-2 स्ट्रेन के कारण देश में फिवर बढा है. मरीजों को बुखार, शरीर में अकडन, सिरदर्द, सर्दी, खांसी की शिकायतें आ रही है. अनेक लोगों को सूखी खांसी भी आ रही है. नागरिकों को इस ओर अनदेखी न करने की सूचना भी डॉक्टरों ने दी है.
* श्वसन व वेदनाशामक दवाई की बिक्री बढी
श्वसन संबंधित दवाई की बिक्री बढी है. यह बिक्री 14880 करोड रुपए की है. जिसका प्रतिशत 12.5 है. इसके अलावा वेदनाशामक दवाई की बिक्री भी बढी है. यह 12898 करोड तक पहुंच गई है. इसी तरह एंटी इन्फेक्टिव दवाई की बिक्री 22883 करोड तक पहुंची है.