देश दुनिया
देश में म्यूकर मायकोसिस के 28,252 मरीज
नई दिल्ली/दि.8 – अभी देश कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से ही संभल रहा था कि अचानक ही म्यूकर मायकोसिस नामक जानलेवा बीमारी ने पांव पसारना शुरू कर दिए और इस समय तक समूचे देश में म्यूकर मायकोसिस से 28,252 संक्रमित मरीज पाए गये है. जिनमें से 86 फीसदी यानी 24 हजार 370 मरीज कोविड संक्रमित है. वहीं 62.3 प्रतिशत यानी 17 हजार 601 मरीज डायबिटिज से पीडित है. म्यूकर मायकोसिस के सर्वाधिक 6 हजार 339 मरीज महाराष्ट्र तथा 5 हजार 486 मरीज गुजरात में है.
गत रोज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने म्यूकर मायकोसिस और कोविड संक्रमण की स्थिति को लेकर मंत्री गट की 28वीं उच्चस्तरीय ऑनलाईन बैठक ली. जिसमें यह जानकारी सामने आयी है.