नई दिल्ली/दि.१० – दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 287 रुपये की तेजी के साथ 52,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोना 52,104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी इस दौरान 875 रुपये बढ़कर 69,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो पहले 69,075 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,944 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी 26.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोने में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई जहां बाजार को मौद्रिक नीति के बारे में यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की टिप्पणियों का इंतजार है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल से शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को दो दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 646 अंक चढ़ गया. इस तरह की खबरें हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में अमेजन को उल्लेखनीय हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इससे कंपनी के शेयर में जबर्दस्त उछाल आया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य दिन में कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. इस तरह की खबरें हैं कि कंपनी ने अपनी खुदरा इकाई में हिस्सेदारी बिक्री के लिए अमेजन के साथ बातचीत की है. मुकेश अंबानी की कंपनी अपनी खुदरा अनुषंगी रिलायंस रिटेल में अमेजन को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश कर रही है.
वहीं दूसरी ओर अमेजन भी भारत के बाजार में विस्तार करना चाहती है. इससे पहले रिलायंस ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी. बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. अंत में कंपनी का शेयर 7.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ.
सेंसेक्स के लाभ में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रहा. दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर 4.25 प्रतिशत तक चढ़ गए. वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.24 प्रतिशत तक नीचे गिर गये.
यूरोपीय केंद्रीय बैंक के नीतिगत दरों पर निर्णय से पहले शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 40.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.