देश दुनिया

राज्य के 5 बडे शहरों में लगेंगे 317 कार चार्जिंग स्टेशन

राजमार्गों पर 708 चार्जिंग स्टेशनों की तैयारी

नई दिल्ली/दि.4 – महाराष्ट्र में बैटरी पर चलने वाले वाहनों को चार्ज करने के लिए 5 बडे शहरों में 317 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. अवजड उद्योगमंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने आज राज्यसभा में यह जानकारी दी.
इनमें सबसे अधिक 229 चार्जिंग स्टेशन मुंबई और नवी मुंबई में लगाने की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा राज्य के प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर भी 708 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. भाजपा के विनय सहस्त्रबुध्दे के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने राज्यसभा को बताया कि मुंबई में 169, नवी मुंबई में 60, नागपुर में 38, नासिक में 25 और ठाणेम में 25 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. इसके अलावा मुंबई-ठाणे एक्सप्रेस-वे पर 10, मुंबई-नागपुर के बीच 70, आगरा-नागपुर के बीच 80, कोलकाता-नागपुर के बीच 120, चेन्नई-नागपुर के बीच 114, सुरत-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 30, मुंबई-दिल्ली मार्ग पर 124, मुंबई-पणजी मार्ग पर 60 ओर मुंबई बेंगलुरु के बीच 100 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

25 किमी पर एक स्टेशन

पांडे ने बताया कि राजमार्गों के दोनों ओर प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन की निर्मिति की जाएगी. इतना ही नहीं तो प्रत्येक 100 किलोमीटर पर हेवी ड्यूटी वाले चार्जिंग स्टेशनों की निर्मिति की जाएगी. शहरी क्षेत्र में 3 वर्ग किलोमीटर के ग्रिड में कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन लगेगा.

* साल 2019 से 5 वर्षों के लिए फेम इंडिया-2 योजना जारी.
* इसके तहत कुल 10 हजार करोड रुपए की सहायता दी जाएगी.
* चार्जिंग स्टेशन के आधारभूत ढांचे के लिए स्टेश्न 1 हजार करोड रुपए जारी.

Related Articles

Back to top button