महाराष्ट्र के गांवों के लिए 3380 किमी सड़कें मंजूर
एनसीपी की फौजिया खान के सवाल पर सरकार ने दी जानकारी
नई दिल्ली/दि.10 – गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महाराष्ट्र में 3380 किलोमीटर की सड़कों पर कुल 75 पुलों को मंजूरी दी गई है.इनके निर्माण पर 2737.46 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं.
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री निरंजन ज्योति के अनुसार महाराष्ट्र के गांवों के लिए विगत चार वर्षों में पीएमजीएसवाई के तहत मंजूर सड़कों में से कुल 601 किमी की सड़कें बनाई जा चुकी हैं. इनमें से सबसे अधिक 267 किमी सड़कें 2018-19, 120 किमी 2019-20 और 180 किमी का निर्माण 2020-21 में किया गया था. मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि सड़कों के लिए राज्य के अंशदान सहित कुल 796 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं. इसके लिए केंद्र की ओर से कुल 156 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. राज्य के पास चालू वित्त वर्ष के शुरु में 765 करोड़ रुपए से अधिक की राशि शेष थी, जिसे खर्च नहीं किया गया था. 3 दिसंबर 2021 तक इसमें से लगभग 594 करोड़ रुपए शेष थे.
राज्य में परियोजना लंबित नहीं – एनसीपी की फौजिया खान के सवाल पर उन्होंने बताय कि योजना के तहत केंद्र की ओर से अतिरिक्त राशि तभी जारी की जाएगी, जब राज्य इस रकम से अधिक खर्च करेगा. धन की कमी के कारण अधूरी पड़ी सड़कों पर मंत्री ने कहा कि धन की कमी के कारण राज्य में कोई परियोजना लंबित नहीं है.
पीएमजीएसवाई की स्थिति राज्य में
वर्ष मंजूर तैयार व्यय
2018-19 0 267 204.2
2019-20 454 120 207.12
2020-21 2582 180 212.09
2021-22 344 34 172.94
कुल 3380 601 796.35
(व्यय की राशि करोड़ रुपए में)