देश दुनिया

महाराष्ट्र में 91,137 करोड़ की 35 रेल परियोजनाओं का काम जारी

6142 में 906 कि.मी. को यातायात के लिए खोला

नई दिल्ली/दि.२६ – महाराष्ट्र में 91,137 करोड़ रुपए लागत वाली 35 रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 6142 किलोमीटर लंबाई वाली इन परियोजनाओं में 906 किलोमीटर को रेल यातायात के लिए खोला भी जा चुका है.रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पूरी तरह या आंशिक रुप से पड़ने वाली इन परियोजनाओं पर मार्च 2 021 तक 18,008 करोड़ रुपए खर्च किए गये थे. इन योजनाओं में 49,221 करोड़ रु. लागत से बनने वाली 16 नई लाईन परियोजनाएं हैं.जिनकी लंबाई 2017 कि. मी. है. मार्च तक इन पर 4,563 करोड़ रुपए खर्च हो चुके थे और केवल 62 कि.मी. को ही खोला गया था. इनके अतिरिक्त 35,655 करोड़ की 17 दोहरीकरण की योजनाएं हैं. 3,545 किमी लंबाई वाली इन परियोजनाओं पर मार्च तक 11,184 करोड़ रुपए खर्च किये गये. इनमें से 567 किमी पर काम पूरा कर लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में जानकारी दी कि महाराष्ट्र की रेल परियोजनाओं और सुरक्षा कामों के लिए चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7277 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं. 2020-21 में भी राज्य को 6700 करोड़ रु. दिये गये और इससे पहले 2014-19 के दौरान वार्षिक औसत बजट को 310 प्रतिशत करते हुए 4801 करोड़ रु. किया गया. इससे पहले 2009-14 के दौरान राज्य का वार्षिक औसत बजट 1171 करोड़ रुपए था. शिवसेना नेता संजय राऊत के सवाल पर मंत्री ने हाल ही में राज्यसभा में बताया कि2014-21 के दौरान राज्य में 87 कि.मी. नई लाइन, 136 किमी पर आमान परिवर्तन और 693 किमी पर दोहरीकरण पर काम किया गया जिनमें से प्रति वर्ष औसतन लगभग 131 किमी लाइन को यातायात के लिए खोला गया.

  • काम जल्द पूरा होगा

वैष्णव ने कहा कि परियोजना का समय राज्य सरकार व्दारा भूमि अधिग्रहण, वन संबंधी मंजूरी,परियोजनाओं की प्राथमिकता,जन सेवाओं की शिफ्टिंग,भौगोलिक स्थिति,कानून व्यवस्था और जलवायु पर निर्भर है. इसके लिए समयसीमा निर्धारित नहीं की जाती और काम जल्द पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button