देशभर में 380 विशेष रेलगाड़ियां दौड़ेगी ग्रीष्मकाल में
नई दिल्ली/दि.20- इस बार ग्रीष्मकाल में देशभर में 380 विशेष रेलगाड़ियां दौड़ेगी. इस विशेष रेल्वे की करीबन 6 हजार 369 फेरियां होने के कारण यात्रियों की सुविधा होने की जानकारी सूत्रों ने दी. मुंबई, दिल्ली, पाटणा, विशाखापट्टनम आदि प्रमुख स्थानों से यह सुविधा उपलब्ध होगी. मुंबर्ई- पाटणा, मुंबई-गोरखपुर, पाटणा-सिकंदराबाद, पाटणा- यशवंतपुर, दिल्ली- पाटणा, नई दिल्ली- कटारा, चंदीगढ़-गोरखपुर, आनंदविहार-पाटणा, विशाखापट्टनम-पुरी-हावड़ा ऐसी कुल 380 विशेष गाड़ियां होंगी. इनमें 25 हजार 794 जनरल कोच, 55 हजार 243 स्लीपर कोचेस का समावेश है. गत वर्ष ग्रीष्मकाल में 348 विशेष रेल्वे की सुविधा थी. इस बार इसमें वृद्धि की गई है.
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगणा, महाराष्ट्र, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में इन विशेष रेल्वे के कारण संपर्क अधिक सुकर होगा, ऐसा विश्वास रेल्वे विभाग ने व्यक्त किया है.