पीएम-किसान के तहत अप्रैल-अगस्त के दौरान किसानों को 38,282 करोड़ रुपये भेजे
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने दी लोकसभा में जानकारी
नयी दिल्ली/दि.१५ – केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि इस वित्त वर्ष में अगस्त महीने तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में कुल 38,282 करोड़ रुपये भेजे गए है. उन्होंने यह भी कहा कि योजना के तहत शेष किस्तों के अग्रिम भुगतान और राशि बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.
इस योजना के तहत सरकार किसानों को छह हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में प्रदान करती है. तोमर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार को कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में कुछ पात्र किसानों को पैसा नहीं मिल पाया और इसका कारण आंकड़े भरने में में त्रुटि है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पीएम किसान से सभी किसानों को जोडऩे के लिए कृषि विभाग के स्तर से एक माह का विशेष अभियान चलाया गया था. परिणाम तीस लाख से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन के रूप में सामने आया है. लेकिन लक्ष्य 32 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के लाभ से जोडऩे का था. जिन नए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, उसका ब्यौरा केंद्र सरकार को भेजा गया है.