देश दुनिया

महाराष्ट्र में 39923 नए केस, 695 मौतें

दिल्ली-यूपी में सुधार

नई दिल्ली/दि. 14 – देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना केस सामने आए, जबकि इसी दौरान 3,997 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8506 नए मामले मिले और 289 लोगों की मौत हुई.  दिल्ली में बीते 24 घंटे में 14140 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 71794 हो गई है. वहीं संक्रमण दर गिरकर 12.40% पर आ गई है. गुरुवार को दिल्ली में 10489 केस मिले थे. यानी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है.

  • दिल्ली में कई वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद

दिल्ली में वैक्सीनेशन की बात करें तो 18-44 उम्र वालों को लगातार तीसरे दिन को-वैक्सीन नहीं लगेगी. यहां कोविशील्ड का स्टॉक 8 दिन का बचा है. कुल वैक्सीन स्टॉक 3,46,200 है, जिसमें को-वैक्सीन की 6,210 और कोविशील्ड- 3,39,990 डोज है. को-वैक्सीन की कमी के कारण करीब 140 सेंटर्स बंद करने पड़े हैं.

Related Articles

Back to top button