देश दुनिया

योगी मंत्रिमंडल में और 4 नए कैबिनेट मंत्री बने

चारो मंत्रियों ने ली शपथ, 4 मंत्री पद अभी भी रिक्त

लखनऊ – योगी के पहले कैबिनेट विस्तार में 4 नए चेहरे शामिल हो गए हैं. इनमें सुभाषपा अध्यक्ष ओपी राजभर, भाजपा नेता दारा सिंह, साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा और रालोद के दलित नेता अनिल कुमार शामिल हैं. सभी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इन चारों मंत्रियों ने आज अपने पद की शपथ ली. 25 मार्च 2022 को योगी सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था. इससे पहले योगी कैबिनेट में कुल 52 मंत्री थे. अब यह संख्या बढ़कर 56 हो गई है. अभी भी 4 मंत्रियों की जगह रिक्त है.

Back to top button