देश दुनिया

राज्यसभा की 6 सीटों हेतु 4 अक्तू. को उपचुनाव

राजीव सातव की रिक्त सीट पर किसे मिलेगा मौका?

नई दिल्ली/दि.9 – अगले माह 4 अक्तूबर को राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव कराया जायेगा. जिसके लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी और 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. वहीं 27 सितंबर तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. पश्चात 4 अक्तूबर को मतदान कराया जायेगा और उसी दिन मतगणना करते हुए नतीजे घोषित किये जायेंगे.
बता दें कि, महाराष्ट्र सहित पश्चिम बंगाल, आसाम, तमिलनाडू व मध्यप्रदेश के कोटे से राज्य की कुल 6 सीटें रिक्त है. जिनमें महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता राजीव सातव के असमय निधन की वजह से रिक्त हुई एक सीट का भी समावेश है. ऐसे में अब इस बात को लेकर उत्सूकता देखी जा रही है कि, इस सीट पर महाराष्ट्र से कांग्रेस द्वारा किसे मौका दिया जाता है. पिछली बार कांग्रेस नेता मुकूल वासनिक के हाथ से मौका चूक गया था. संभवत: इस बार उन्हें दुबारा मौका मिल सकता है. वहीं राजीव सातव की पत्नी प्रज्ञा सातव को हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है और सातव के समर्थकों द्वारा उनकी पत्नी को राज्यसभा हेतु उम्मीदवारी दिये जाने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button