देश दुनिया

राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला

अलिगढ के विख्यात कारीगर का कमाल

अलीगढ/दि.7– अयोध्या के राम मंदिर हेतु अलीगढ के प्रसिद्ध कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा ने 400 किलो वजनी ताला तैयार किया है. वे भगवान श्री राम के परमभक्त है. हाथ से बनाए तालों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अनेक माह तक कार्य कर विश्व का सबसे बडा हाथों से बना ताला तैयार किया है. वे यह ताला राम मंदिर को उपहार स्वरुप देंगे. बता दें कि राम मंदिर आगामी 21 से 23 जनवरी दौरान समारोहपूर्वक तथा भव्य अनुष्ठान पश्चात भक्तों के लिए दर्शन खुले हो रहे हैं. अनेक भक्तों ने राम मंदिर हेतु उपहार दिए हैं. राम जन्मभूमि न्यास ने कहा कि शर्मा व्दारा तैयार ताला उपयोग के लायक है क्या, यह देखना पडेगा.
उत्तर देश का अलीगढ अपने उर्दू विश्वविद्यालय के पहले से भी ताला नगरी के रुप में पहचान रखता है. सत्यप्रकाश शर्मा पीढी दर पीढी ताला निर्माण व्यवसाय में जुडे हैं. स्वयं सत्यप्रकाश 45 वर्षो से हाथ से ताले बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर हेतु 10 फीट उंचा, साढे चार फीट चौडा, 10 इंच जाडा ताला बनाया है. जिसके लिए चार चाबियां तैयार की गई है. यह चाबी चार फीट की है. यह ताला इस वर्ष के आरंभ में अलीगढ में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी में रखा गया था. उसमें थोडा बहुत सुधार और सजावट की गई है.

Back to top button