देश दुनिया

लातूर के छात्रावास के 44 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

लातूर दि ११ – महाराष्ट्र में लातूर शहर के पास एमआईडीसी इलाके में एक छात्रावास में रह रहे कुल 44 छात्र बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने इसी छात्रावास के 47 अन्य छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि यह छात्रावास शहर के बाहरी इलाके में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास स्थित है। इस छात्रावास में कक्षा आठवीं से 10वीं तक के छात्र रहते हैं।
अधिकारी ने बताया, “ संक्रमित पाए जाने के बाद इन छात्रों को स्थानीय पृथक केंद्र में भेज दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।”
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को लातूर जिले में कुल 146 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमें से 91 लातूर महानगरपालिका क्षेत्र के निवासी हैं। वहीं बृहस्पतिवार को 41 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जबकि संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में वायरस अबतक 715 लोगों की जान ले चुका है।

 

Related Articles

Back to top button