देश दुनिया

अगले महीने तक भारत में रोजाना हो सकेंगे 45 लाख टेस्ट

नई दिल्ली/दि. 20 – केंद्र सरकार ने कहा है कि इस माह के आखिर तक हमारे पास 25 लाख टेस्ट प्रतिदिन और अगले महीने तक 45 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हो जाएगी. आईसीएमआर के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि संक्रमण कम हो रहा है. लेकिन अभी भी हम दूसरे वेव के बीच में हैं. भार्गव ने कहा कि जहां 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है वहां कंटेनमेंट नियमों का सख्ती से पालन कराने की आवश्यकता है. भार्गव ने कहा कि देश में 12-13 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट और 17-18 लाख एंटीजन टेस्ट की क्षमता है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहूंगा की वो एंटीजन टेस्ट करवाएं. उसमें रिजल्ट तुरंत मिल जाता है और तुरंत हम आइसोलेट करके इलाज शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए लिखा है. भार्गव ने कहा कि होम टेस्टिंग की एक कंपनी को हमने इजाजत दी है. उसमें सबसे पहले आपको केमिस्ट शॉप से टेस्ट किट खरीदना है. फिर मोबाइल से ऐप डाउनलोड करना है, उसके बाद रजिस्टर करना है और यूजर मैन्युअल को पढ़ना है. भार्गव ने बताया कि आपको उसके बाद खुद टेस्ट करना है और उसका फ़ोटो खींच कर अपलोड करना है. उसके बाद आपके पास टेस्ट का रिजल्ट आ जाएगा. आईसीएमआर प्रमुख ने कहा कि इसका डेटा सिक्योर होगा जो कि आईसीएमआर से लिंक होगा.

  • 77 प्रतिशत केस 10 राज्यों से

वहीं देश में कोरोना की स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं. इसमें से 77% मामले 10 राज्यों से हैं. देश के कुल सक्रिय मामलों का 69% सिर्फ 8 राज्यों में हैं. 21 राज्य ऐसे हैं जहां रोज़ाना रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13% थे, वे अब 12.1% रह गए हैं. रिकवरी रेट 81.7% से बढ़कर 86.7% हो गई है. पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों में रिकवर मामले ज्यादा दर्ज़ किए गए.

Related Articles

Back to top button