देश दुनिया

आठवले की रिपा बनायेगी 5 करोड सदस्य

कर्नाटक और राजस्थान में भाजपा के साथ

नई दिल्ली दि. 20-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि अगले वर्ष 2023 में व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर आरपीआई के 5 करोड नए सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भूमिहीन परिवारों को 5 एकड जमीन दिए जानें की मांग को लेकर आरपीआई की सभी इकाईयां अपने राज्य के मुख्यमंत्रियों को शीघ्र ही मांगपत्र सौेंपेगी. आठवले ने यह बात सोमवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, रास्थान और कर्नाटक में होनेवाले विधानसभा चुनावों में आरपीआइ भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लडेगी. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को प्रमोशन में आरक्षण कानून शीघ्र ही बनाना चाहिए.
कन्याकुमारों में स्थापित होकर आंबेडकर की भव्य प्रतिमा : केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शो और विचारों को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. आरपीआई की बैठक में मांग की गई कि बाबासाहब आंबेडकर की स्मृति में कन्याकुमारी में 400 फीट की विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाए.

Related Articles

Back to top button