
* भिलाई को तकनीकी संस्थान का तोहफा
दिल्ली /दि.8 – भारत की व्यावसायिक शिक्षा में बदलाव लाने की दिशा में एक बडा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रिय मंत्रिमंडल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उन्नयन और कौशल विकास हेतु पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के लिए एक केंद्र प्रयोजित योजना को मजुरी दे दी है. इसके साथ ही केंद्रिय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश में आईआईटी तिरूपति, केवल में आईआईटी पलक्कड, छत्तीसगढ मेंं आईआईटी भिलाई. जम्मू-कश्मीर में आईआईटी जम्मू और कर्नाटक में आईआईटी धारवाड की स्थापना के साथ आईआईटी की शैक्षणिक और अवसंरचना क्षमता के विस्तार के दुसरे चरण को स्वीकृत कर लिया है. आर्थिक मामलों कि मंत्रीमंडलीय समिति ने केंद्रीय क्षेत्र/राज्य क्षेत्र/स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों के ताप विद्युत संयत्रों को नये कोयला लिंकेज प्रदान करने की मंजूरी दे दी है. इसको लेकर केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी सरकार का धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है
* 10 हजार करोड उद्योगों से लेंगे
बुधवार को आहुत कैबिनेट ने औद्योगिक संस्थानों के नये पांच प्रकल्पों के विस्तार कि मंजूरी दे दी है. औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान के उन्नयन और कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय स्थापना की. राष्ट्रीय योजना को बजट 2024-25 और बजट 2025-26 के तहत की गई घोषणा के अनुरूप एक केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में कार्यान्वित किया जाएगा. जिसमें 60,000 करोड, रूपये परिव्यय जिसमें केंद्र का हिस्सा 30,000 करोड रूपये और राज्य हिस्सा 20,000 करोड रूपये व उद्योग का हिस्सा 10,000 करोड रूपये होगा. एशियाई विकास बॅक और विश्व बैंक की ओर से समान रूप से केंद्रीय हिस्से के 50 टक्के की सीमा तक का सह-वित्तपोषण किया जाएगा.