देश दुनिया

विश्वभर में ५० करोड़ लोगों ने गवाई नौकरियां

कोरोना का परिणाम

  • काम के घंटों में १७ फीसदी आयी कमी

    नई दिल्ली/दि.२५- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संस्था (International labor organization) की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के चलते विश्वभर में ५० करोड़ से अधिक लोगों ने नौकरियां गवाई हैे.
    बता दे कि आयएलओ यह संयुक्त राष्ट्र की संस्था है. संस्था की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना से छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय को भी झटका लगा है. संपूर्ण विश्वभर में कम से कम ५० करोड़ लोग बेरोजगार हुए है. काम के घंटों में हुई कटौती के अनुसार आयएलओ ने यह अनुमान जताया है. आयएलओ ने बताया कि कोरोना को लेकर बेरोजगारी के संदर्भ में आकलन पहले ही किया गया था. प्रत्यक्ष में यह आंकडे अधिक है. विकसनशील देशों में स्थिति भी काफी बिकट है. यहां पर नौकरियां जाने से प्रमाण भी ज्यादा है. इससे पूर्व आनेवाले आर्थिक संकटों से भी भयावह है. विकसनशील देशों के कामगारों के उत्पादन में भी १५ फीसदी कमी आयी है. आयएलओ के महासंचालक गाय रायडर ने बताया कि श्रम बाजार में हानि काफी विषय में वर्ष २०२० के पहले ९ महिनों में विश्वस्तर पर श्रमिको का उत्पन्न १०.७ फीसदी से घटकर ३.५ लाख करोड़ डालर पर आया है. यह कटौती वर्ष २०१९ के पहले तिमाही के वैश्विक जीडीपी के ५.५ फीसदी है. आंकडेवारी में विपदा की दौर मेंं सरकार की ओर से की गई मदद का समावेश नहीं है.

Back to top button