नई दिल्ली/दि. 18 – कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. इसी बीच कोरोना से प्रभावित होने वालों के लिए दिल्ली सरकार ने राहत भरी योजनाओं का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चार घोषणाएं की. इसमें कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए मदद राशि का ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत सारे लोगों के घर में कमाने वालों की मौत हो गई. कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया. वहीं, कई माता-पिता के कमाने वाले बच्चों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि कई दिन से दिल्ली सरकार इसी पर मंथन कर रही थी कि कैसे इनका मदद करें.
-
कोरोना के बीच चार अहम घोषणाएं
- सरकार 72 लाख राशन कार्ड धारकों को हर महीने 5 किलो राशन देती है, इस महीने 5 किलो केंद्र की तरफ से दिया जा रहा है. इस महीने राशन मुफ्त होगा.
- जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई, उनसे हमारी सहानुभूति है. इस मुसीबत की घड़ी में हर परिवार को जहां कोरोना से मौत हुई है उनको 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
- जिन परिवारों में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है वहां 2500 पेंशन दी जाएगी.
- जिन बच्चों के दोनों मां-पिता की मौत हुई या पहले से कोई पैरेंट नहीं था और अब दूसरे पैरेंट की कोरोना से मौत हुई है, जो अनाथ हुए हैं उन्हें 2500 महीना दिए जाएंगे. पढ़ाई लिखाई मुफ्त होगी.
-
राजधानी में कोरोना की स्थिति