देश दुनियामुख्य समाचार

महाराष्ट्र को 51 पुलिस पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की घोषणा

नई दिल्ली/दि.25– गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज केंद्र सरकार द्वारा पुलिस पदकों को लेकर घोषणा की गई है. जिसमें महाराष्ट्र के कुल 51 पुलिस कर्मियोें को यह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है. इसमें 4 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, 7 को पुलिस शौर्य पदक तथा प्रशंसनिय सेवा के लिए 40 को पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है.
प्रजासत्ताक दिन का औचित्य साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष बेहतरीन सेवा देनेवाले एवं शौर्य प्रदर्शित करनेवाले पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा की जाती है. जिसके तहत इस वर्ष कुल 939 पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा की गई है. जिसके तहत 88 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीपीएम), 189 पुलिस शौर्य पदक (पीएमजी), 66 पुलिस पदक (पीएम) तथा 2 राष्ट्रपति शौर्य पदक दिये जाने की घोषणा की गई है. जिसमें महाराष्ट्र को 4 पदक प्राप्त हुए है.

Related Articles

Back to top button