देश दुनिया
वाहनों में 6 एयरबैग और सीट बेल्ट के तीन पॉइंट अनिवार्य
नई दिल्ली/दि.11 – केंद्र सरकार ने वाहन निर्माताओं के लिए वाहनों में 6 एयरबैग लगाने और चालक सहित सीट बेल्ट के तीन प्वाइंट लगाने को अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार वाहनों में तकनीकी सुधार, संबंधित नीतियों में संशोधन और लोगों में जागरुकता लाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है.
भारत में ऑटोमोबाइल सुरक्षा परिस्थिति की तंत्र पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार का वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक कमी लाने का लक्ष्य है और इसी दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाहनों में एयर बैग न होने पर भीषण दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को अधिक क्षति पहुंचती है.