6 राज्य के अध्यक्ष बदलेगी कांग्रेस !
नई दिल्ली / दि. 22- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडगे अपनी नई टीम का गठन करने में जुट गए है. कांग्रेस आलाकमान ने 6 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदलने का फैसला किया है, जिसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडू, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तरप्रदेश शामिल है.
सूत्रों के अनुसार नए नामों पर सहमति लगभग बन चुकी है. राहुल गांधी के विदेश से लौटने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही नये नामों की घोषणा की जा सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस का एक बडा तबका नाना पटोले को प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाने के लिए आलाकमान पर दबाब बनाए हुए है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी. तमिलनाडू में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और लोकसभा सांसद एम. ज्योति मणि प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते है. झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के रिपोर्ट कार्ड से आलाकाराम खुश नहीं हैं. पश्चिम बंगाल कांग्रेंस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता है. ऐसे में एक व्यक्ति एक पद का सिध्दांत को लागू करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है. दिल्ली में हाल में एमसीडी चुनाव में हुई हार के बाद अनिल चौधरी की जगह पार्टी ने नया अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रिजलाल खाबडी राज्य की जनता के लिए नया चेहरा है, इसलिए ऐसा नेता अध्यक्ष हो, जिसे पूर्व से लेकर पश्चिम तक जनता को पहचानने में दिक्कत नहीं हो.