विधान परिषद की 6 सीटों के चुनाव घोषित
गृह राज्यमंत्री सतेज पाटील सहित कई दिग्गजों की प्रतीक्षा दांव पर
नई दिल्ली/दि.9- केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधान परिषद में स्थानीय स्वायत्त संस्था निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है. विधान परिषद में कुल 8 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिसमें से सोलापुर व अहमदनगर को छोडकर मुंबई की 2 तथा कोल्हापुर, धुलिया, नंदूरबार, अकोला, बुलडाणा, वाशिम व नागपूर की 1-1 सीट पर चुनाव करवाये जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में अब गृहराज्यमंत्री सतेज पाटील सहित रामदास कदम, भाई जगताप, अमरीश पटेल, गिरीश व्यास व गोपीकिसन बाजोरिया द्वारा प्रतिनिधित्व की जानेवाली सीटों पर चुनाव करवाये जायेंगे. ऐसे में इन सभी दिग्गजों की प्रतिष्ठा एक बार फिर दांव पर लगती दिखाई देगी.
इन 6 सीटों में से रामदास कदम के पास रहनेवाली सीट पर जीत हासिल करना शिवसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही यह देखना भी काफी उत्सूकतापूर्ण होगा कि, शिवसेना द्वारा रामदास कदम को एकबार फिर मौका दिया जाता है अथवा नहीं. वहीं मुंबई में कांग्रेस के लिए भाई जगताप की सीट को अपने पास टिकाये रखना बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. भाई जगताप इस समय मुंबई कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा उन्हें कांग्रेस द्वारा मौका दिया जाता है अथवा नहीं यह भी देखनेलायक बात होगी. उधर धुलिया, नंदूरबार में भाजपा के अमरीश पटेल का एकछत्र वर्चस्व रहने के चलते भाजपा द्वारा पटेल को ही दुबारा अवसर दिये जाने की संभावना है. उधर पिछली बार कोल्हापुर से विजयी रहनेवाले कांग्रेस नेता सतेज पाटील इस समय राज्य के गृहराज्यमंत्री भी है. ऐसे में उनकी जीत को महाविकास आघाडी सरकार के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं भाजपा द्वारा उन्हेें इस चुनाव में तगडी चुनौती दिये जाने की संभावना है. इसके अलावा नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा द्वारा गिरीश व्यास की बजाय किसी अन्य उम्मीदवार को मौका दिये जाने की संभावना है.