देश दुनिया

बॉम्बे हाईकोर्ट में 7 नए न्यायाधीश

नई दिल्ली/दि.12 – सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थानी नियुक्ति की सिफारिश की है. न्यायमूर्ति यंशिवराज गोपीचंद खोब्रागडे, महेंद्र वधुमल चंदवानी, अभय सोपानराव वाघवसे, रवींद्र मधुसूदन जोशी, संतोष गोविंदराव चंपलगांवकर, मिलंग मनोहर साठे और डॉ. नीला केदार गोखले के नाम इनमें शामिल है. साथ ही न्यायमूर्ति संजय आनंदराव देशमुख और न्यायमूर्ति वृशाली विजय जोशी को बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्ति किया गया है. इनकी नियुक्ति एक साल के लिए होगी, जो 7 अक्तूबर 2024 से लागू होगी. यह सिफारिश बॉम्बे हाईकोर्ट कॉलेजियम के 3 मई 2024 के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के बाद की गई है. जिसे महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों की सहमति थी.

Related Articles

Back to top button