देश दुनिया

गणेशोत्सव पर मुंबई से ट्रेनों की ७२ फेरियां शुरू की जाएगी

रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.२३ – रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के कारण रेल यातायात में दिक्कते आ रही है. इसके बावजूद गणेशोत्सव के दौरान मुंबई से रेल्वे की ७२ विशेष फेरियां शुरू की जाएगी.
दानवे ने बताया कि महाराष्ट्र में बारिश के कारण रेल सेवा बाधित हुई. रेल प्रशासन को इसके कारण कहीं कहीं नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. मुंंबई की रेल पटरियों पर जमा हुए बारिश के पानी को निकालने के लिए १६० पंप लगाए गये है. मुुंबई महानगरपालिका की सहायता से रेल्वे अधिकारी काम कर रहे है. उन्होंने कहा मैं रेल में सफर तय करते हुए यात्रियों के साथ चर्चा करूंगा और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा. गणेशोत्सव में लोगों को असुविधा से बचाने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी, सांसद मनोज कोटक, सांसद पूनम महाजन और विधायक आशीष शेलार ने रेल्वे से अतिरिक्त फेरिया बढाने का अनुरोध किया है. इसके अनुसार फिलहाल ४० अतिरिक्त फेरियां शुरू की जा रही है.

Related Articles

Back to top button