नई दिल्ली/ दि. 24 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 अप्रैल, रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 76वें संस्करण के दौरान देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे थे. इससे पहले उन्होंने अपने मन की बात 28 मार्च को की थी. साल 2014 से ही प्रधानमंत्री जनता से समय-समय पर मन की बात करते हैं, जिसके लिए जनता से कई विषयों पर उनके सुझाव और विचार मांगे जाते हैं.
इसके लिए MyGov या NaMo App पर लोग अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं. इसके आलावा, टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके या अपना मैसेज रिकॉर्ड करवा सकते हैं या फिर 1922 पर मैसेज भी दिया जा सकता है. प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग विषयों पर मन की बात करते हैं और इसे AIR, DD News, PMO और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के YouTube चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाता है. मन की बात बहुत ही प्रसिद्ध ऐसा लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री और देशवासियों के बीच सीधा संवाद हो पाता है.
इससे पहले पीएम मोदी ने 28 मार्च को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया था. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 75वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले ‘मन की बात’ को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया था. इसके लिए उन्होंने हर बार की तरह प्रेरणा देने वाले कुछ उदाहरण भी दिए थे, जिनमें ऐसे लोगों के बारे में बताया गया था जो प्रकृति को बचाने के लिए कई बड़े प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने गौरिया और लाइट हाउस टूरिज्म के साथ अमृत महोत्सव, जनता कर्फ्यू, सदाबहार जंगलों आदि का जिक्र किया था.
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी चल रहे सामाजिक मुद्दों और जीवन से जुड़े अन्य विषयों पर लोगों से बात करते हैं. इसके अलावा वह समाज को बेहतर बनाने में लगे लोगों की तारीफ और अच्छे उदाहरणों के जरिए युवाओं को उत्साह बढ़ाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं. ‘मन की बात’ का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था. इसके बाद से हर महीने के आखिरी रविवार को इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है. अब तक इस रेडियो कार्यक्रम के 75 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं.