नई दिल्ली दि. 27– एशिया के सर्वाधिक प्रदूषित पहले 10 शहरों में भारत के 8 देशों का समावेश है. प्रदूषण कम करने के लिए केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकार भी विविध उपाय योजना चला रही है. किंतु उपाय योजना का असर नहीं हुआ. जागतिक वायु गुणवत्ता निदेशांक द्बारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार उपाय योजना का खासा परिणाम नहीं हुआ. दीपावली के पहले दिन पटाखे फोडने से वातावरण प्रदूषित हुआ. जिसमें नई दिल्ली का समावेश है.
रिपोर्ट के अनुसार गुरूग्राम सर्वाधिक प्रदूषित शहर माना गया. विश्वस्तर पर वायु की गुणवत्ता के आंकडे बताकर नागरिको को जागरूक करना जागतिक वायु गुणवत्ता निदेशांक का उद्देश्य है. रविवार की सुबह की गई जांच के अनुसार गुरूग्राम में सर्वाधिक प्रदूषण दर्ज किया गया. यहां वायु गुणवत्ता का निर्देशांक (एक्यूआय 679) था. दूसरे स्थान पर हरियाणा का धरूहेरा यहां (एक्यूआय 543) है. बिहार के मुज्जफ्फरपुर का (एक्यूआय 316) है. भारत के अतिरिक्त चीन के शिओशिशांग पोर्ट तथा मंगोलिया के बयान्खोशु शहर का भी समावेश है.