महाराष्ट्र में ८ सीएनजी स्टेशन की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया शुभारंभ
नई दिल्ली/दि.७ – पेट्रोलिय, प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पर्यावरण अनुकूल कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की पहुंच को विस्तार देते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र सहित छह राज्यों में ४२ सीएनजी स्टेशनों और टोरेंट गैस के ३ सिटी मेट स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया. सीएनजी स्टेशन की जिन राज्यों में शुरुआत हुई है, उनमें महाराष्ट्र में ८, उत्तरप्रदेश में १४, गुजरात में ६, पंजाब में ४, तेलंगना में ५ और राजस्थान ५ स्टेशन बनाए गए है. टोरेंट गैस के पास इन सात राज्यों और १ केंद्र शासित प्रदेशों के कुल ३२ जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क बिछाने का अधिकार है. इनमें से उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में १-१ सिटी गेट स्टेशन है. पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि, सरकार मोबाइल डिस्पेंसर के माध्यम से इंधन की आपूर्ति करना चाहती है ताकि उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुसार दरवाजे पर इंधन मिल सके.