देश दुनिया
महाराष्ट्र में 80 हजार करोड के रेल्वे प्रकल्पों के काम प्रगति पथ पर
मोदी सरकार ने राज्य को दी सार्वधिक निधि
नई दिल्ली./ दि. 25- केन्द्र की मोदी सरकार ने रेल्वे प्रकल्प को लेकर सार्वधिक निधि महाराष्ट्र राज्य को दी है. साल 2014 से साल 2019 के कार्यकाल में राज्य में रेल्वे की नये ट्रॅक का रूपांतरण व दुहेरीकरण के लिए 80 हजार करोड के काम राज्य में प्रगति पथ पर है.
2009 से 2014 में 1,171 करोड रूपये रेल्वे प्रकल्प के कामों के लिए राज्य को प्राप्त हुए थे. जिसकी तुलना में साल 2014-19 के कार्यकाल में बजट में 4,801 करोड रूपये प्रतिवर्ष प्रावधान किया गया है. यह बजट में 300 फीसदी अधिक राशि है. बजट में वितरण किए गये 1,171 करोड रूपये की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में राशि का वितरण 916 फीसदी अधिक यानी 11, 903 करोड रूपये है.