देश दुनिया

दुनिया की 82 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन अमीर देशों के पास

गरीब मुल्कों को सिर्फ 0.3 प्रतिशत डोज मिली

नई दिल्ली/दि.२९ – कोरोना महामारी को काबू में करने का अभी एकमात्र तरीका यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. लेकिन महामारी के इस दौर में वैक्सीन पर अमीर देशों का कब्जा हो गया है. जबकि गरीब देशों के हाथ में ना के बराबर वैक्सीन आई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम गेब्रेसस ने वैक्सीन की पहुंच को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि दुनिया की 0.3 फीसदी कोरोना वैक्सीन ही गरीब देशों तक पहुंच पाई है, जबकि अमीर देशों के पास 82 फीसदी वैक्सीन है.
एक कार्यक्रम में डॉ. गेब्रेसेस ने कहा कि दुनियाभर में अभी तक 1 अरब से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज हैं. इनमें से 82 फीसदी डोज अमीर और अपर मिडिल इनकम देशों के पास है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि गरीब देशों तक अब तक 0.3 फीसदी डोज ही पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, यही सच्चाई है. महामारी के दौर में वैक्सीन सब तक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि यही राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिरता की नींव है.
वहीं, दुनिया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. Worldometer के मुताबिक, अब तक दुनियाभर में कोरोना के 15 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 31 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है.

Related Articles

Back to top button