देश दुनिया

कई विधानसभा क्षेत्रों में 900 पोस्टल बैलेट अवैध घोषित कर दिए

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लगाए आरोप

नई दिल्ली/दि.१२ – बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत और महागठबंधन की हार हुई है. एनडीए जहां 125 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है तो महागठबंधन 110 सीटों के साथ बहुमत से 12 सीटें दूर रह गया. इस बार के चुनाव में पहले की तरह इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ का मुद्दा नहीं उठा है. पहले हर चुनावों में एनडीए पर ईवीएम को लेकर आरोप लगाए जाते रहे हैं. हालांकि बिहार में इस बार पोस्टल बैलेट का नया आरोप सामने आया है जिसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जोर-शोर से उठाया है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईवीएम को ‘मोदी वोटिंग मशीन’ बता चुके हैं तो पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है. हार के बाद गुरुवार को पहली बार जनता के सामने आए तेजस्वी यादव ने पोस्टल बैलेट का मुद्दा उठाया और इसकी दोबारा गिनती किए जाने की मांग की. तेजस्वी की मांग है कि जिन-जिन इलाकों के पोस्टल बैलेट अंत में गिने गए, उनकी दोबारा गिनती गिए जाने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने हैरत जताई कि ऐसा कैसे हो सकता है कि एनडीए को 15 उन सीटों पर जीत मिली है जहां वोटों का अंतर महज 0.1 फीसद है. तेजस्वी यादव ने कहा, एनडीए को 37.3 फीसद वोट मिले जबकि महागठबंधन को 37.2 फीसद. दोनों दलों में सिर्फ 0.1 फीसद का अंतर है. इसे वोट में कंवर्ट करें तो यह 12,270 के आसपास बैठता है. सवाल है कि एनडीए 15 सीटें 12 हजार एक्स्ट्रा वोटों के साथ कैसे जीत सकता है. तेजस्वी यादव ने कहा, पोस्टल बैलेट के वोट सर्विस वाले लोग देते हैं. हमारे कई कैंडिडेट ने लिखित में शिकायत की है कि उनके वोट क्यों कैंसल कर दिए गए. किसके आदेश पर पोस्टल बैलेट की गिनती आखिर में की गई. पोस्टल बैलेट की भी रिकॉर्डिंग करने के बाद सील किया जाना चाहिए था. हम लोग पोस्टल बैलेट की दोबारा गिनती की मांग करते हैं क्योंकि काफी कम अंतर से हम हारे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि पोस्टल बैलेट की दोबारा गिनती हो और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए. चुनाव आयोग को हमारी सभी शंकाएं दूर करनी चाहिए. नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे पिछले दरवाजे से अपनी सरकार बनाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, 20 सीटें बेहद कम अंतर से हारे हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों में 900 पोस्टल बैलेट अवैध घोषित कर दिए गए. मैं मुख्यमंत्री से सवाल पूछना चाहता हूं कि पोस्टल बैलेट अंत में क्यों गिने गए. तेजस्वी ने कहा कि वीडियोग्राफी के साथ अगर दोबारा गिनती हो तो इसका सबूत सबके सामने आ जाएगा. बता दें, बिहार के चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया है. हार के बाद महागठबंधन के दलों ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button