देश दुनिया

एटीएम से 93 लाख रुपए उडाए, डकैतो की गोलीबाली में एक की मौत

कमल नगर/दि. 17– एटीएम में भरने के लिए लाए गए 93 लाख रुपए नकद डकैतो ने गोलीबारी कर लूटे रहने की घटना बिदर शहर में गुरुवार को सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई. डकैतो द्वारा की गई गोलीबारी में सुरक्षा रक्षक की मृत्यु हो गई. जबकि एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया. सर्वाधिक भीडभाडवाले छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में हुई इस घटना के कारण शहर में खलबली मच गई है.
बिदर शहर के जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय व अन्य शासकीय कार्यालय वाले छत्रपति शिवाजी चौक में भीडभाड वाले स्थल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. यहां नकद रकम भरने के लिए ठेका दिए सीएमएस कंपनी द्वारा जीप में रकम सुबह 11 बजे के दौरान लाई गई थी. इस दौरान हेल्मेट व मास्क पहने दुपहिया पर सवार दो लूटेरे वहां पहुंचे. उन्होंने रिवॉल्वर का भय दिखाकर पैसे लूटने का प्रयास किया तब जीप के साथ रहे कंपनी के गिरी व्यंकटेश (27) और शिवकुमार (28) ने प्रतिकार किया. इस समय हुई मुठभेड में लूटेरो ने 6 गोलियां चलाई. जिसमें सुरक्षा रक्षक की मौत हो गई और एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया.

Back to top button