देश दुनिया

१०० यात्रियों से भरी नाव नदी में पलटी

बिहार के भागलपुर की घटना

पटना/दि.५– बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई,जिसके कारण 20 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर का पता चला है. यह घटना नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के पास हुई है. नाव पर क्षमता से ज्यादा यात्रियों के सवार होने के कारण यह नाव दुर्घटनाग्रस्त हुई जिस समय यह दुर्घटनाग्रस्त हुई उस दौरान नाव में १०० से ज्यादा लोग सवार थे जल्दबाजी में कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली और अभी भी 15 से 20 लोगों का पता नहीं लगाया जा सका है. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 30 लोगों को डूबने से बचा लिया गया था इसी बीच एक महिला का शव भी बरामद किया गया है पर अभी भी कई लोगों के लापता होने के कारण स्थानीय तैराकों की सहायता से लोगों को खोजा जा रहा है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की, नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा जहाज घाट पर मौजूद कई किसान प्राइवेट नाव पर सवार हो कर नदी किनारे के क्षेत्र पर मकई की बुवाई के लिए जा रहे थे. नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के होने के कारण यह नाव लडख़ड़ा कर डूब गई. बचाए गए सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में इलाज के लिए तुरंत ले जाया गया और प्रशासन के कई आला अफसर समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर तुरंत पहुंच गए है और लापता लोगों को ढूंढने का काम अभी जारी है.

Related Articles

Back to top button