देश दुनिया

जीम में व्यायाम करनेवाले एक व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत ,

उत्तरप्रदेश के वाराणसी की घटना

वाराणसी/दि.2– उत्तरप्रदेश के वाराणसी में सनसनीखेज घटना घटित हुई है. जीम में व्यायाम करनेवाले एक व्यक्ति की हार्टअटैक से मृत्यु हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस वीडियो को देख चिंता व्यक्त की है. कोरोना विषाणु प्रतिबंधात्मक कोविशील्ड टीके का दुष्परिणाम होने की चर्चा लोगों में शुरू हो गई है.

दिन में व्यायाम करते समय संंबंधित व्यक्ति अचानक गिर पडा. वीडियो में यह घटनाक्रम कैद हुआ है. 30 अप्रैल की यह घटना है.संबंधित व्यक्ति सिर पर हाथ लगाकर कुछ समय बैठा रहता है और अचानक गिर पडता है. इस घटना का वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति काफी तंदरूस्त था. पिछले 10 साल से वह जीम करता था. वीडियो में दिखाई देता है कि वह व्यक्ति एक बैंच पर बैठा है. सिर दर्द होता रहने की बात वह अपने सहयोगी से कर रहा है. सिर पर हाथ लगाकर वह बैठा रहता है और अचानक जमीन पर गिर जाता है. जीम में उपस्थित लोग उस व्यक्ति की तरफ दौड पडते है. उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती किया जाता है. लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित करते हैं. इस घटना से अनेकों को सदमा पहुंचा हैं.

* कोरोना टीके पर व्यक्त किया संदेह
देश में युवाओं में हार्टअटैक का प्रमाण बढा है. कोरोना महामारी के बाद देश में ऐसी घटनाओं में बढोतरी होने का लोगों का दावा है. लोग इस घटना को कोरोना काल में लिए टीके को जोडकर देख रहे है. पिछले कुछ साल में छोटे बालकों में भी हार्टअटैक का प्रमाण बढा हुआ दिखाई दिया है. इस तरह के अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस कारण लोगों में चिंता है.

Related Articles

Back to top button