कंगना रनौत को धमकी देने पर एक शख्स ने दर्ज करायी शिकायत
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा संभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन
नई दिल्ली/दि.११ – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(UDDHAV THACKREY) और शिवसेना(SHIVSENA) नेता व सांसद संजय राउत(SANJAY RAUT) के खिलाफ बिहार में लोगों का गुस्सा अब उबाल खाने लगा है. विरोध प्रदर्शनों के साथ अब इन लोगों के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया गया है. मुजफ्फरपुर में कोर्ट में एक शख्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को धमकी देने को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया है. दोनों पर धमकी देने का आरोप लगाया है. जबकि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार सवाल पूछने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का घर अलोकतांत्रिक तरीके से तोड़े जाने के खिलाफ आज पटना में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा संभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा संभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया, जिसका नेतृत्व महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड और प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया. यहां बडी संख्या में युवाओं ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर जय सिंह राठौड ने कंगना को क्षत्राणी बताया और कहा कि कंगना सच की लडाई लड रही हैं, जिसमें पूरा देश उनके साथ है.