देश दुनिया

एक व्यक्ति को मिलेगी 15 वर्ष नोटरी सेवा!

नई दिल्ली/दि.8 – देश में नोटरी कानून में दुरुस्ती का बीड़ा केंद्र सरकार न उठाया है. युवा वकिलों को नोटरी क्षेत्र में प्रवेश देना व एक व्यक्ति को स्थायी समय तक में ही नोटरी का अधिकार देने का सरकार ने निर्णय किया है. जिसके अनुसार नोटरी क्षेत्र की मर्यादा 15 वर्ष करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने मंगलवार को रखा है.
केंद्रीय विधेयक का मसुदा सार्वजनिक किया गया है. यह विधेयक शीघ्र ही संसद में प्रस्तुत किया जाएगा. व्यवसायिक गैरव्यवहार किए जाने पर नोटरी सराव प्रमाण पत्र रद्द करने के अधिकार का विस्तार होगा. वहीं नोटरी कार्य का भी डिजिटलीकरण किया जाएगा. फिलहाल नोटरी की नियुक्ति मिलने के बाद सराव के लिए प्रमाणपत्र नूतनीकरण हेतु निश्चित समय सीमा नहीं रखी गई. मात्र यह दुरुस्ती विधेयक पारित होने के बाद नोटरी सेवा की मर्यादा यह 15 वर्ष होने वाली है. इसमें प्रमुख रुप से पहले पांच वर्ष के कार्यकाल के अलावा आगामी हर पांच वर्ष के लिए दो बार सेवा विस्तार मिलने की जानकारी सूत्रों ने दी.

Related Articles

Back to top button