देश दुनिया

किसी एक नोट पर भीमराव आंबेडकर का चित्र अंकित किया जाए

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सांसद चिंता अनुराधा ने उठायी मांग

नई दिल्ली/दि.२२- वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सांसद चिंता अनुराधा ने सरकार से आग्रह किया कि किसी एक नोट पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र अंकित किया जाए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सदस्य ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग की.
अनुराधा ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने अपनी पुस्तक के माध्यम से आरबीआई की परिकल्पना रखी थी, ऐसे में सरकार से आग्रह है कि किसी एक नोट पर बाबा साहब अंबेडकर का चित्र तत्काल अंकित करने की व्यवस्था की जाए. यह भारतीय नागरिकों के लिए हर्ष का विषय होगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सिंचाई क्षेत्र का विस्तार किया जाए.
बीजेपी की सुनीता दुग्गल ने अपने संसदीय क्षेत्र सिरसा से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को फिर से चलाने की मांग की क्योंकि उनका परिचालन कोरोना संकट के कारण बंद कर दिया गया था. कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल, जदयू के महाबली सिंह, बसपा के रामशिरोमणि वर्मा, बीजेपी के सुजाय विखेपाटिल, तेलंगाना राष्ट्र समिति के जी रंजीत रेड्डी तथा कई अन्य सदस्यों ने अलग अलग मुद्दे उठाए.

Related Articles

Back to top button