सोने और चांदी में आयी जर्बदस्त उछाल
अगले १२-१५ महनों मेें सोने के भाव ६५ से ६८ हजार तक जाने की संभावना
नई दिल्ली-सोने-चांदी के भाव में बुधवार को भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने के हाजिर भाव में 1,365 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया है। इस उछाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर आ गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजार में भारी उछाल के चलते घरेलू हाजिर भाव में यह तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले पिछले सत्र में मंगलवार को सोने का घरेलू हाजिर भाव 54,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव में बंपर उछाल दर्ज किया गया है। चांदी में गुरुवार को 5,972 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। इस उछाल से चांदी का भाव 72,726 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में मंगलवार को चांदी 66,754 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोना बुधवार को बढ़त के साथ 2,032 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी 26.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आर्थिक वृद्धि से जुड़ी चिंताओं और डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (कमोडिटी एंड करेंसी) ने कहा, ‘सोना और चांदी इस साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसेट्स साबित हुए हैं। इस साल अब तक सोना 40 फीसद और चांदी 50 फीसद रिटर्न दे चुकी है। अगले 12-15 महीने में सोने के भाव के 65,000 से 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना है। वहीं, चांदी 82,000 से 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक जा सकती है।’