देश दुनिया

एक सब्जी विक्रेता को बिना हेलमेट स्कूटर चलाना पड़ा भारी

दो मीटर लंबा चालान देखकर उड़े होश

  • ४२ हजार ५०० रुपयों का लगाया जुर्माना

बेंगलुरु/दि.१- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सब्जी विक्रेता को बिना हेलमेट स्कूटर चलाना उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा का जुर्माना लगाते हुए युवक का चालान काट दिया. यह जुर्माना यातायात उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.
मड़ीवाला के रहने वाले अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोक लिया था. लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब उसने दो मीटर लंबा चालान देखा. उसके ऊपर 42,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. अरुण ने बताया कि ये जुर्माना उनके सेकेंड हैंड स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा है.

  • पुलिस ने जब्त किया स्कूटर

वहीं मड़ीवाला पुलिस के अनुसार, उक्त अरुण कुमार ने 77 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके लिए अब उसे अदालत में 42,500 का चालान भरना होगा. पुलिस ने उसका स्कूटर जब्त कर लिया है. विभाग से ये जवाब मिलने के बाद अरुण कुमार ने पैसे की व्यवस्था करने और उसका कोर्ट में भुगतान करने के लिए कुछ समय मांगा है.

Related Articles

Back to top button