नई दिल्ली/दि. 3 – लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-6) के बचे हुए मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. टूर्नामेंट में बचे हुए 20 मैचों की शुरुआत 9 जून से होगी और 24 जून को फाइनल के साथ सीजन का अंत होगा. ये सभी मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) में ही खेले जाएंगे. पीसीबी टूर्नामेंट को 7 जून से शुरू करवाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इसके लिए उसे अबू धाबी सरकार से इजाजत नहीं मिल पाई और अब टूर्नामेंट 9 जून से दोबारा शुरू होगा. ये टूर्नामेंट मार्च में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था. पीएसएल-6 स्थगित किए जाने तक इसमें सिर्फ 14 मैच ही खेले गए थे और इसके बाद से ही पीसीबी टूर्नामेंट को पूरा करने की कोशिशों में जुटा था. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टूर्नामेंट के आयोजन की इजाजत मिलने के बाद से ही पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को विशेष विमान से अबू धाबी पहुंचाया, जहां वे सब एक सप्ताह के क्वारंटीन में हैं.
-
24 को फाइनल, 6 डबल हेडर
पीसीबी ने गुरुवार को टूर्नामेंट के बचे हुए 20 मैचों के कार्यक्रम का ऐलान करते हुए बताया कि शुरुआत 9 जून से होगी. टूर्नामेंट का 15वां मैच 9 जून को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा. बचे हुए 20 मैचों में 6 मैच डबल हेडर दिन भी होंगे, जिनमें 21 जून को दोपहर में क्वालिफायर खेला जाएगा और फिर शाम को पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा. वहीं दूसरा एलिमिनेटर मैच 22 जून को खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले एक दिन का आराम दिया जाएगा और 24 जून को चैंपियन का फैसला होगा. इस फाइनल के ठीक अगले दिन, यानी 25 जून को पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां उसे 8 जुलाई से कार्डिफ में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
-
7 जून से शुरुआत का प्लान नहीं हुआ सफल
पाकिस्तानी बोर्ड असल में टूर्नामेंट को 7 जून से शुरू करवाने की उम्मीद कर रहा था, जिससे डबल हेडर कम रखे जाते. हालांकि, दुबई में मौजूद टेलीविजन प्रोडक्शन क्रू को 5 तारीख से काम शुरू करने की इजाजत नहीं मिली. पीएसएल ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि लॉजिस्टिक्स की मुश्किलें बोर्ड के नियंत्रण के बाहर थीं, जिसके कारण टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने में देरी हुई है.