ऐन गर्मी के मौसम में एसी, फ्रीज व कूलर होंगे महंगे
उत्पादन खर्च में वृद्धी होने से दाम बढाने का निर्णय
नई दिल्ली/दि.4 – उत्पादन खर्च में वृद्धी होने के चलते ऐन गर्मी के मौसम में आगामी माह से इलेट्रानिक्स वस्तुओं के दाम 7 से 10 फीसदी बढाए जाने का निर्णय कंपनियों व्दारा लिया गया. इन उत्पादनों में एसी, फ्रीज, कुलकर का समावेश है. पिछले दो सालों में इेलक्ट्रानिक्स वस्तुओं के दाम तीन बार बढाए गए.
आगामी माह में चौथी बार दाम बढाए जा रहे है. उत्पादन खर्च बढने की वजह से साल 2019 की तुलना में कंपनी व्दारा धीरे-धीरे दामों की वृद्धी की जा रही है. जिसमें पुन: 5 से 7 फीसदी दाम बढने का समय आ गया है. फिलहाल कंपनियां अपना मुनाफा काटकर कर इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री कर रही है ऐसा गोदरेज अप्लायसंस के प्रमुख व इव्हीपी कमल नंदी ने कहा.
यह तीन कारण है दाम बढने के
1. रशिया-युके्रन युद्ध की वजह से विश्व बाजार में तांबे और एल्युमिनीयम की किमत बढने का प्रमुख कारण है. पिछले साल फरवरी माह में 1.61 लाख रुपए टन एल्मुनियम अब 2.90 लाख रुपए टन हुआ है तथा तांबे का दाम भी 5.93 लाख रुपए से बढकर 7.72 लाख रुपए तक पहुंच चुका है.
2. इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते कंपनियों व्दारा उत्पादन बढाया नहीं गया था. मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने का भी कारण बताया गया.
3. कच्चे तेल में बडें प्रमाण में वृद्धी होने की वजह से यातायात खर्च बढने की भी तीसरी वजह है.