देश दुनिया
बारहवीं में ७५ प्रतिशत मार्क्स लाए बिना भी आईआईटी में एडमिशन
हिं.स./दि.१८ नई दिल्ली – इस साल १२ वीं की कुछ परीक्षाएं रद्द हो जाने के कारण इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ टे्ननॉलॉजी (आईआईटी) ने दाखिले के पैमानों में कुछ ढील देने का फैसला किया है. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को दी. उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण बोर्डकी १२ वीं की कुछ परीक्षाएं रद्द हुई हैैं. इस वजह से जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) ने जेईई एडवान्स्ड क्वालिफाइड छात्रों के लिए योग्यता क्राइटेरिया में ढील देने का फैसला किया है. अब ऐसे क्वालिफाइड स्टूडेंट जो १२ वीं की परीक्षा पास कर रहे हैं. एडमिशन के पात्र रहेंगे.