हवा को डिसइन्फेक्ट करनेवाला प्रोटेक्शन डिवाइस
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे कर रहे इस्तेमाल
हिं.स./दि.8
नई दिल्ली – कोरोना वायरस महामारी का कहर अभी भी बरकरार है. इस बीच एक नई बात सामने आयी है कि भारतीय सेना के प्रमुख रहनेवाले जनरल मनोज मुकुंद नरवणे कुछ अलग चीज का उपयोग कर रहे है. जनरल नरवणे की वर्दी पर एक खास चीज लगी हुई नजर आयी, जो आईडी कार्ड या बैज के समान दिखायी दी. यह चीज पर्सनल प्रोटेक्शन डिवाइस है, जो आसपास की हवा को डिसइन्फेक्ट करने के काम में आती है. यहां बता दें कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे लगातार विविध क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. गुरुवार को वे असम के तेजपुर में पहुंचे थे. यहां पर उनकी वर्दी पर आईडी कार्ड या बैज समान दिखनेवाला पर्सनल प्रोटेक्शन डिवाइस नजर आया. उक्त डिवाईस का निर्माण अमेरिकी कंपनी इकोशील्ड ने किया है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस पहनने वाले की ३ फुट की रेडियस में मौजूद हवा को डिसइन्फेक्ट करती है। इस पाउच के दाम २० डॉलर (करीब डेढ़ हजार रुपये) हैं. फिलहाल यह आउट ऑफ स्टॉक बता रहा है. कंपनी के मुताबिक, एक बार ऐक्टिवेट करने पर यह डिवाइजस ३० दिन तक क्लोरीन डाई-ऑक्साइड गैस छोडती है. इसी तरह का एक डिवाईस जापानी कंपनी कियोद जोचुगिकू भी बनाती है. उसने भी जून माह में भारत में अपने उत्पाद लॉन्च किए थे. डिवाइस का असर कितना करागर क्लोरीन डाई-ऑक्साइड का उपयोग ज्यादातर डिसइन्फेक्टेंट के लिए होता है. यह ब्लीqचग एजेंट के रूप में अखबार इंडस्ट्रीज में यूज किया जाता है. जबकि अस्पतालों में डिसइन्फेक्टेंट की तरह काम करता है. वहीं स्विमिंग पूल में इसे बायोसाइड (जीवाणुनाशक) की तरह यूज किया जाता है. जो कंपनियां यह पाउच बनाती है, उनका दावा है कि इससे हवा से फैलने वाली बीमारियों जैसे- इन्फ्लुएंजा, सर्दी-खांसी, एलर्जी, एच१एन१, निमोनिया, टीबी से प्रोटेक्शन मिलता है. कोविड-१९ के लिए यह डिवाइस असरदार है ऐसा कंपनी ने कोई दावा नहीं किया है.