एयर इंडिया का प्लेन कोझिकोड एयरपोर्ट के पास हुआ क्रैश
१९१ लोगों को दुबई से लेकर आ रहा था,दो पायलटोकि मौत
केरल/दि.७ एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया है. इस प्लेन से १९१ यात्रियों को दुबई से लाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया. पता चला है कि प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाडिय़ां घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जानकारी है कि इस फ्लाइट की उड़ान संख्या आईएक्स 1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. वहीं शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा. फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा.