देश दुनिया

एयर इंडिया का बड़ा फैसला

पांच देशों में बंद करेगी अपना कार्यालय

नई दिल्ली/दि.१२-कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने पांच देशों में अपने स्टेशन बंद कर दिए हैं. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, एयर इंडिया  ने डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम, स्पेन की राजधानी मैड्रिड, मिलान (इटली) और वियाना (पॉर्चूगल) में अपने ऑफिस बंद करने का फैसला किया है. एयर इंडिया स्थानीय वकीलों से रायशुमारी के बाद इन कार्यालयों को बंद करने पर काम करेगा. ऐसे में जब कोरोना संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं हो पाई हैं, एयर इंडिया की ओर से उठाया गया यह बड़ा कदम माना जा रहा है.
सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के जो कर्मचारी वहां काम कर रहे हैं उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. कोरोना संकट से पहले इन शहरों के लिए एयर इंडिया की फ्लाइटें उड़ान भरती रही हैं. इस फैसले को देखते हुए ऐसा भी लग रहा है कि आने वाले कई महीनों तक हवाई सेवाओं पर संकट बरकरार रहेगा. यहां बताते चले कि कोरोना संकट के कारण 23 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लग चुकी है.  जो भारतीय इस संकट के चलते विदेशों में जहां तहां फंस गए हैं उन्हें लाने के लिए सरकार की विशेष अनुमति से बंदे भारत के तहत हवाई सेवाएं जारी हैं. बीते दिनों कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी हुई रोक को अगले एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. अनलॉक-3 की गाइडलाइन में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को सरकार ने बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया था.  मालवाहक विमान (कार्गो सर्विस) जारी रहेंगी. इसके अलावा केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत चल रही उड़ानें और डीजीसीए से इजाजत लेने वाली विशेष उड़ानें भी जारी रहेंगी.

Related Articles

Back to top button